Home देश टेनिस रैंकिंग : सोमदेव को फायदा, सानिया को नुकसान

टेनिस रैंकिंग : सोमदेव को फायदा, सानिया को नुकसान

नई दिल्ली ।। भारत के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सोमदेव देवबर्मन को पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) द्वारा सोमवार को जारी ताजा विश्व वरीयता एकल क्रम में तीन पायदान का फायदा हुआ है जबकि महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) द्वारा जारी एकल क्रम में सानिया मिर्जा को दो पायदान का नुकसान हुआ है।

‘एटीपी’ की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, सोमदेव एकल क्रम में 81वें से 78वें स्थान पर पहुंच गए हैं। युगल के एकल क्रम में महेश भूपति सातवें स्थान पर हैं जबकि लिएंडर पेस आठवें स्थान पर बरकरार हैं। रोहन बोपन्ना 16वें स्थान पर हैं। टीम युगल रैंकिंग में भूपति और पेस चौथे स्थान पर हैं जबकि बोपन्ना और पाकिस्तान के एसाम उल हक कुरैशी की जोड़ी सातवें स्थान पर है।

‘डब्ल्यूटीए’ की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, सानिया एकल क्रम में 86वें से 88वें स्थान पर पहुंच गई हैं वहीं युगल में वह 11वें स्थान पर बरकरार हैं।

Rate this post

NO COMMENTS