Home देश बुद्ध सर्किट की ‘बंदी’ से एफएमएससीआई का सरोकार नहीं : चंडोक

बुद्ध सर्किट की ‘बंदी’ से एफएमएससीआई का सरोकार नहीं : चंडोक

चेन्नई ।। फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब्स ऑफ इंडिया (एफएमएससीआई) के प्रमुख विकी चंडोक ने कहा है कि बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) की अल्पकालिक बंदी से उनके संगठन का कोई सम्बंध नहीं है। चंडोक के मुताबिक यह सर्किट के निर्माताओं का निजी फैसला है।

बीसीआई पर हाल ही में देश का पहला फार्मूला वन ग्रां पी आयोजित हुआ था। इसके बाद इस सर्किट पर जेके टायर नेशनल रेसिंग चैम्पियनशिप, वोक्सवैगन पोलो आर कप और जेके टायर फार्मूला एशिया रेसिंग चैम्पियनशिप का आयोजन होना था। 

चंडोक ने कहा, “इसके लिए एफएमएससीआई को दोषी बताना ठीक नहीं। एफएमएससीआई का इस ट्रैक से कोई लेना-देना नहीं है। अगर इसके मालिकों ने इसे किन्हीं कारणों से बंद करने का फैसला किया है तो इस मामले में कुछ नहीं किया जा सकता।”

“जहां तक जेके टायर स्पर्धा के आयोजन का सवाल है, आधिकारिक कैलेंडर में साफ तौर पर इस बात का उल्लेख है कि इसका आयोजन बीआईसी या फिर मद्रास मोटर रेस ट्रस्ट के ट्रैक पर होगा। इस सम्बंध मैं इतना कहूंगा कि हमें अगला फैसला आने तक इंतजार करना चाहिए।”

Rate this post

NO COMMENTS