Home देश कोरिया ग्रां पी : हेमिल्टन को पोल पोजीशन

कोरिया ग्रां पी : हेमिल्टन को पोल पोजीशन

योनगाम (दक्षिण कोरिया) ।। मैक्लॉरेन मसिर्डीज टीम के चालक लेविस हेमिल्टन ने शनिवार को कोरिया ग्रां पी में पोल पोजीशन हासिल किया। हेमिल्टन रविवार को मुख्य रेस में पहले स्थान से शुरुआत करेंगे।

अब हेमिल्टन के पास शीर्ष-10 में स्थान बनाने का मौका है। हेमिल्टन ने शनिवार को आयोजित क्वालीफाईंग रेस में एक लैप (सर्किट का एक चक्कर) पूरा करने के लिए एक मिनट 35.820 सेकेंड का समय लिया।

हेमिल्टन के इस शानदार प्रदर्शन के कारण रेड बुल टीम के चालक सबास्टियन विटेल के हाथों से 13वीं बार पोल पोजीशन हासिल करने का मौका निकल गया। विटेल ने अब तक आयोजित 15 रेसों में 12 बार पोल पोजीशन हासिल किया है। उनके साथी मार्क वेबर को तीन बार पोल पोजीशन मिला है।

विटेल ने जापान ग्रां पी में एक अंक प्राप्त करते ही लगातार दूसरी बार एफ-1 विश्व चैम्पियनशिप पर कब्जा कर लिया है।

सहारा फोर्स इंडिया टीम के चालक पॉल डी रिएस्ता ने क्वालीफाईंग में नौवां और उनके साथी चालक एर्डियन सुतिल ने 10वां स्थान हासिल किया। इस तरह सुतिल और रिएस्ता रविवार को अंक हासिल करने के मकसद से शुरुआत करेंगे। फोर्स इंडिया टीम तालिका में अभी छठे क्रम पर है।

Rate this post

NO COMMENTS