Home देश पाकिस्तान भी चाहता है चीन से पीछा छुड़वाना

पाकिस्तान भी चाहता है चीन से पीछा छुड़वाना

पाकिस्तान भी समझ गया है कि चीन से ज्यादा मिठास उसके लिए बाद में कड़वी घूंट साबित हो सकती है | तभी पाकिस्तान की सरकार ने चीन के साथ साझी विकास परियोजनाओं से 24 अरब पाकिस्तानी रुपए (171.6 मिलियन डॉलर) का फंड बाहर निकालने का फैसला किया है|

यह फंड चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की महत्वकांक्षी परियोजना “वन बेल्ट ऐंड वन रोड” का अहम हिस्सा मान जा रहा है, जिसको चीन-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) के इन्फ्रास्ट्रक्चर में खर्च किया जाना था |

वैसे देखा जाये तो यह फंड बहुत ही मामूली है लेकिन यह कदम दिखाता है कि पाकिस्तान में चीनी निवेश को लेकर कितनी आशंकाएं हैं | पाकिस्तान के अंदर ही कई सांसद सीपीईसी को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं|

पाकिस्तान के योजना एवं विकास मंत्रालय ने 19 फरवरी को जारी किए आदेश में कहा गया है कि 24 अरब रुपए का यह फंड अब संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्य कार्यक्रम के तहत सांसदों द्वारा चिह्नित की गई योजनाओं में खर्च किया जाएगा, क्योंकि चीन के इस प्रोजेक्ट से पाकिस्तान को बहुत कम फायदा पहुंचने वाला है.

Rate this post

NO COMMENTS