pakistani spy pigon

पाकिस्तान जिस तरह की आर्थिक तंगी से गुजर रहा है उससे वो जल्दी ही भुखमरी का शिकार बन सकता है | लेकिन बावजूद इसके वह अभी भी सुधरने का नाम नहीं ले रहा है | अभी थोड़े दिन पहले ही पाकिस्तान की तरफ से जासूसी ड्रोन देखा गया था जिसे भारतीय सेना ने ध्वस्त कर दिया | और अभी फ़िलहाल ही में एक पाकिस्तानी कबूतर देखा गया है|

जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती अरनिया इलाके में लोगों ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी कबूतर को पकड़ा है | कबूतर को अरनिया के देवीगढ़ इलाके में सेना के शिविर के पास उड़ते हुए सोहन लाल नामक व्यक्ति ने देखा था। कबूतर पर उर्दू में अक्षर और एक नंबर लिखा था, जिसे देख उसे शक हुआ | सोहन ने कबूतर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस ने कबूतर पर लिखे अक्षरों को पढ़ा तो पता चला कि उस पर रफीकी जट्ट नाम लिखा था। इसके साथ ही नंबर डी345-4650397 लिखा था।

पुलिस इस लिखे नंबर को डी-कोड करने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि नाम तो कबूतर के मालिक का हो सकता है, लेकिन उस पर लिखा नंबर संदेह पैदा कर रहा है।

पुलिस को कबूतर के जासूसी में इस्तेमाल होने की भी आशंका है। पुलिस इस नंबर की जांच कर रही है ताकि उससे कुछ जानकारी मिल सके।

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इस तरह से कैमरों के साथ पक्षियों को भेज कर पाकिस्तान जासूसी भी करवा सकता है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here