Home देश लोकसभा चलेगी शनिवार को भी, लोकपाल पर चर्चा सम्भव

लोकसभा चलेगी शनिवार को भी, लोकपाल पर चर्चा सम्भव

नई दिल्ली ।। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि लोकसभा की कार्यवाही शनिवार को भी चलेगी। ऐसे संकेत मिले हैं कि लोकपाल विधेयक के विभिन्न प्रारूपों पर शनिवार को चर्चा होगी।

लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, “आवश्यक सरकारी काम काज को निबटाने के लिए लोकसभा की बैठक शनिवार को होगी।” यह घोषणा तब की गई, जब सरकार ने भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल विधेयक के विभिन्न प्रारूपों पर सदन में बहस कराने का निर्णय लिया।

संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा, “बहस धारा 193 के तहत कराई जाएगी। यदि सर्वसम्मति बनी तो उसे एक प्रस्ताव का रूप दिया जा सकता है।”

लोकपाल पर बहस शुक्रवार को ही होनी थी लेकिन विपक्षी सांसदों, खासतौर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने यह कहकर विरोध किया कि उन्हें बहस के बारे में पहले से जानकारी नहीं दी गई तथा तैयारी के लिए समय नहीं दिया गया।

लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने संवाददाताओं से कहा, “हमें अपराह्न् 2.15 बजे जानकारी दी गई कि 2.30 बजे चर्चा शुरू होगी। हम मतदान के प्रावधान वाली धारा के तहत चर्चा के लिए लोकसभा और राज्यसभा में पहले ही नोटिस दे चुके हैं।”

उल्लेखनीय है कि प्रभावी लोकपाल के लिए सामााजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का अनशन शनिवार को 12वें दिन में प्रवेश कर जाएगा।

Rate this post

NO COMMENTS