Home देश कुछ हिस्सों से विशेष अधिनियम हटाने की जरूरत : उमर

कुछ हिस्सों से विशेष अधिनियम हटाने की जरूरत : उमर

जम्मू ।। जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को यहां कहा कि राज्य के कुछ हिस्सों से सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (एएफएसपीए) हटाने में कोई हर्ज नहीं है। उन्होंने यह बात शाम को एकीकृत कमान के साथ होने वाली बैठक से पहले कही। बैठक में इसी मसले पर चर्चा होने वाली है।

उमर ने सालाना दरबार परिवर्तन के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “जम्मू एवं कश्मीर के कुछ हिस्सों से एएफएसपीए हटाने की जरूरत है। आज शाम को मैं और उपमुख्यमंत्री सेना को यही संदेश देने वाले हैं।”

उन्होंने कहा कि 2011 की गर्मियों के दौरान रही शांति का लाभ जनता को मिलना चाहिए। उमर ने कहा कि इस मामले पर सरकार के पास अपना नजरिया, कुछ जानकारियां हैं, जिन्हें सेना के साथ साझा किया जाएगा।

दूसरी ओर सेना एएफएसपीए को आंशिक तौर पर भी हटाए जाने के खिलाफ है।

एकीकृत कमान की बुधवार शाम को होने वाली बैठक में एएफएसपीए को हटाने पर चर्चा हो सकती है।

Rate this post

NO COMMENTS