Home देश विशेष सैन्य अधिनियम पर फैसला अगले माह : उमर

विशेष सैन्य अधिनियम पर फैसला अगले माह : उमर

जम्मू ।। जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि राज्य के कुछ इलाकों से सशस्त्र विशेष शक्तियां अधिनियम (एएफएसपीए) को हटाने पर फैसला अगले माह सुरक्षा उपायों पर चर्चा के बाद लिया जाएगा।

अब्दुल्ला ने कुछ टीवी चैनलों की इस खबर का खंडन किया कि एएफएसपीए को हटाने की योजना स्थगित कर दी गई है।

उन्होंने सोशल नेटवर्किं ग साइट ट्विटर पर लिखा, “ऐसा कभी नहीं कहा गया कि प्रस्ताव बदल सकता है। हमेशा से कहा जाता रहा है कि जम्मू में दफ्तरों के खुलने के बाद इस मुद्दे पर औपचारिक चर्चा की जानी है।”

उल्लेखनीय है कि जम्मू में दफ्तर सात नवम्बर को खुलने वाले थे लेकिन उस दौरान ईद-उल-जुहा त्योहार पड़ने के कारण इसमें तीन से चार दिन का विलम्ब हो सकता है।

Rate this post

NO COMMENTS