Home देश पंजाब पंजाब में चुनाव से पहले सरकार ने खोला पिटारा

पंजाब में चुनाव से पहले सरकार ने खोला पिटारा

चण्डीगढ़ ।। पंजाब में अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने लोगों के लिए अपना पिटारा खोल दिया है। सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए 800 करोड़ रुपये की योजनाओं की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की अध्यक्षता में बुधवार देर रात हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

सरकार की ओर से घोषित 800 करोड़ रुपये के तोहफे में एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन स्कीम (एसीपी), विभिन्न विभागों, बोर्डो और निगमों में दैनिक मजदूरी करने वालों को नियमित करने के अलावा तमाम तरह के भत्ते भी दिए जाएंगे।

सरकार ने एक अप्रैल 2012 के बाद 25 वर्ष की सेवा अवधि पूरा कर अवकास प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को पेंशन से जुड़ी सभी सुविधाएं देने की घोषणा की गई है।

सरकार ने महिलाओं के लिए मातृत्व अवकाश के अलावा एक वर्ष का ‘चाइल्ड केयर लीव’ देने का भी फैसला किया है।

प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में पंजाब के पुलिसकर्मियों के लिए भी एक पैकेज की घोषणा की गई है, जिसमें विशेष स्थायी ग्रेड और एक विशेष वेतन वृद्धि शामिल है। इसके अलावा सभी रैंकों के कर्मचारियों के भत्तों में भी कई गुना इजाफा किया गया है।

Rate this post

NO COMMENTS