Home देश बम रखने वाले का पता लगाना चाहिए : आडवाणी

बम रखने वाले का पता लगाना चाहिए : आडवाणी

तिरूवनंतपुरम ।। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने अपने यात्रा मार्ग से पाइप बम बरामद होने के एक दिन बाद शनिवार को तमिलनाडु सरकार की उनका मार्ग बदलने के लिए सराहना की। उन्होंने सरकार से दोषियों को सामने लाने का अनुरोध भी किया।

आडवाणी ने शनिवार सुबह यात्रा शुरू करने से पहले पत्रकारों से कहा, “पुल के नीचे से पाइप बम बरामद होने के बाद राज्य सरकार के निवेदन पर हमारे लोगों ने मेरे यात्रा के मार्ग को परिवर्तित कर दिया।”

उन्होंने कहा, “हम तमिलनाडु सरकार से कहना चाहते हैं कि दोषियों का पता लगाया जाए।”

शुक्रवार सुबह मदुरई के अलामपट्टी में एक पुल के नीचे आठ किलोग्राम विस्फोटक के साथ पाइप बम पाया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में संदिग्ध नेहरू नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

विदेश में जमा काले धन को वापस लाने एवं भ्रष्टाचार के विरोध में आडवाणी की जनचेतना यात्रा 11 अक्टूबर को शुरू हुई थी। यह यात्रा 20 नवम्बर को समाप्त होगी। रात को आडवाणी कर्नाटक के लिए प्रस्थान करेंगे।

Rate this post

NO COMMENTS