Home देश संसद के इसी शीतकालीन सत्र में पेश होगा लोकपाल विधेयक – बंसल

संसद के इसी शीतकालीन सत्र में पेश होगा लोकपाल विधेयक – बंसल

नई दिल्ली ।। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार लोकपाल विधेयक संसद के इसी शीतकालीन सत्र में पेश करने को लेकर आश्वस्त है।

संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि यह सम्भव होगा। इस सिलसिले में बुधवार को सर्वदलीय बैठक हुई थी जिसमें 35 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया था। इस मुद्दे पर सबकी अलग-अलग राय थी। यह कहना गलत है कि उनके बीच इस पर व्यापक सहमति थी। इससे सरकार पर काम का बोझ बढ़ गया है।”

उन्होंने कहा, “हम इसके लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं और आश्वस्त हैं कि लोकपाल विधेयक इसी सत्र में पेश कर सकेंगे। हमें इस दिशा में बहुत काम करने होंगे और तभी यह सम्भव हो सकेगा।”

उन्होंने कहा, “यदि हम इसे 20-21 दिसम्बर को पेश करते हैं तो भी मैं नहीं समझता कि यह नहीं किया जा सकता। पहले दिन इस पर एक सदन में चर्चा की जा सकती है और अगले दिन दूसरे सदन में।”

बंसल ने यह भी कहा कि कुछ राजनीतिक दलों ने इस पर भी सवाल उठाए हैं कि पूरी प्रक्रिया में इतनी जल्दबाजी क्यों की जा रही है?

Rate this post

NO COMMENTS