Home देश प्रणब ने कहा, शिशुओं की मौत गम्भीर समस्या

प्रणब ने कहा, शिशुओं की मौत गम्भीर समस्या

कोलकाता ।। केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पतालों में नवजात शिशुओं की मौत को गम्भीर समस्या बताते हुए कहा कि इसे फौरन हल किया जाना चाहिए। कोलकाता में शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत में प्रणब ने कहा, “यह एक गम्भीर मामला है और हमें इसे जल्द से जल्द हल करना चाहिए।” 

पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पतालों में 25 अक्टूबर से ही अब तक कम से कम 34 शिशुओं की मौत हो चुकी है।

राज्य में प्रणब मुखर्जी की कांग्रेस पार्टी भी तृणमूल कांग्रेस सरकार में सहयोगी की भूमिका में है।

ज्ञात हो कि 25 और 28 अक्टूबर के बीच कोलकाता के बी.सी.राय बाल अस्पताल में जहां 16 शिशुओं की मौत हो गई थी वहीं दूसरी ओर 27 एवं 28 अक्टूबर को बर्दवान मेडिकल कॉलेज में 12 शिुशुओं की मौत हो गई थी। मालदा जिले के अस्पताल में बुधवार से अब तक छह शिशुओं की मौत हो चुकी है।

इससे पहले जून में भी बी.सी.रॉय बाल चिकित्सालय में 18 शिशुओं की मौत हो गई थी।

सरकारी अस्पतालों में शिशुओं की हो रही मौत के मामले ने राज्य सरकार पर सवालिया निशान खड़े किए हैं। इन सबके बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना के लिए राज्य की पूर्ववर्ती वाम मोर्चे की सरकार को जिम्मेदार ठहराया था।

Rate this post

NO COMMENTS