Home देश पूर्व डीएमके मंत्री के घर पर छापा

पूर्व डीएमके मंत्री के घर पर छापा

चेन्नई ।। तमिलनाडु के पूर्व मंत्री व द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) नेता एम.आर.के. पन्नीरसेल्वम और उनके भाई-बहन के घर पर मंगलवार को छापेमारी की गई। पन्नीरसेल्वम के पास कथित तौर पर आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक धन होने पर यह छापेमारी की गई।

सूत्रों के मुताबिक सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (डीवीएसी) की इकाई ने चेन्नई, कुड्डालोर और नागापट्टिनम जिलों में छापेमारी की।

पन्नीरसेल्वम पूर्ववर्ती डीएमके सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं। उनके आवास, कार्यालय व उनके द्वारा चलाए जाने वाले एक कॉलेज पर छापेमारी की गई। उनके भाई व बहन के आवासों पर भी छापेमारी की गई।

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) सरकार के इस साल मई में सत्ता में आने के बाद से पन्नीरसेल्वम डीएमके के ऐसे चौथे पूर्व मंत्री हैं जो डीवीएसी की जांच के घेरे में आए हैं।

डीवीएसी इससे पहले पूर्व डीएमके मंत्रियों के. पोनमुडी, के.एन. नेहरू व टी.एम. अनबारासन और उनके रिश्तेदारों के घर छापेमारी कर चुका है।

Rate this post

NO COMMENTS