Home देश तमिलनाडु के निवासियों के जीवन से खिलवाड़ न करें : स्टालिन

तमिलनाडु के निवासियों के जीवन से खिलवाड़ न करें : स्टालिन

चेन्नई ।। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के नेता एम.के. स्टालिन ने सोमवार को केरल से कहा कि मुल्लापेरियार बांध की सुरक्षा को लेकर झूठा प्रचार कर तमिलनाडु के लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ न किया जाए। 

चेन्नई के पास ताम्बरम में विरोधस्वरूप उपवास से पहले एक जनसमूह को सम्बोधित करते हुए स्टालिन ने कहा, “केरल के राजनीतिक दल मुल्लापेरियार बांध की सुरक्षा को लेकर झूठा प्रचार कर रहे हैं।”

स्टालिन ने केरल को चेतावनी दी कि वह दक्षिणी तमिलनाडु के लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ न करे। 

डीएमके सोमवार को सुबह आठ बजे से अपराह्न् पांच बजे तक राज्य भर में उपवास का आयोजन कर रही है। पार्टी बुधवार को थेनी, मदुरै, शिवगंगा, डिंडूगल और रामनाथपुरम जिलों में बुधवार को मानव श्रृंखला बनाएगी।

डीएमके मांग कर रही है कि केंद्र सरकार बांध पर सुरक्षा बलों की तैनाती करे और जल ग्रहण क्षमता सर्वोच्च न्यायालय के 2006 के आदेश के अनुसार, 136 फुट से बढ़ाकर 142 फुट की जाए। 

उपवास का उद्घाटन डीएमके के महासचिव के. अंबाझगन ने किया। पार्टी मुख्यालय में आयोजित उपवास में पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि हिस्सा ले रहे हैं।

Rate this post

NO COMMENTS