Home देश 150 सीटों पर जोर लगाएगा राष्ट्रीय लोक मंच

150 सीटों पर जोर लगाएगा राष्ट्रीय लोक मंच

लखनऊ ।। समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह का नव गठित राष्ट्रीय लोक मंच आगामी विधानसभा चुनावों में सभी 403 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारेगा और इसमें भी युवाओं और महिलाओं को तरजीह दी जाएगी।

लोक मंच के प्रदेश सचिव मोहम्मद हुसैन खान ने बताया, “हमारी पार्टी सूबे की सभी विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करेगी लेकिन हम ऐसी 150 विधानसभा सीटों को चिन्हित कर रहे हैं जहां पर हम अपना ध्यान केंद्रित करेंगे।”

हुसैन ने कहा कि पार्टी की ओर से हर जाति के योग्य उम्मीदवारों को टिकट दिया जाएगा। अभी तक पार्टी की ओर से 275 नाम तय किए गए हैं और जल्द ही इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

हुसैन ने कहा कि चुनाव के बाद भी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) से हाथ नहीं मिलाएगी। पार्टी पूर्वाचल को अपना आधार बनाएगी और उन विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह लगातार जनसभाएं कर रहे हैं।

Rate this post

NO COMMENTS