Home देश ठाकरे ने मांगा प्रधानमंत्री का इस्तीफा

ठाकरे ने मांगा प्रधानमंत्री का इस्तीफा

मुम्बई ।। शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से तुरंत इस्तीफा देकर लोकसभा भंग करने की सिफारिश करने को कहा है।

ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘ईमानदारी का मुखौटा’ लगा रखा है, जबकि आम आदमी संयुक्त प्रगतिशील सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार से परेशान है।

शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में उन्होंने लिखा है, “प्रधानमंत्री ने ए. राजा से लेकर कनिमोझी, सुरेश कलमाडी और अब पी. चिदम्बरम जैसे भ्रष्ट नेताओं को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।”

केंद्रीय वित्त मंत्रालय के इस नोट पर कि चिदम्बरम चाहते तो स्पेक्ट्रम आवंटन से देश को हुई क्षति को रोका जा सकता था, ठाकरे ने कहा कि केंद्रीय वित्त, संचार एवं प्रधानमंत्री कार्यालय के बीच हुए पत्राचार से इसका खुलासा होता है कि पूरा मंत्रिमंडल भ्रष्टाचार में डूबा है।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के बजाय प्रधानमंत्री विपक्ष पर समय से पहले चुनाव के लिए षड्यंत्र करने का आरोप लगा रहे हैं।

Rate this post

NO COMMENTS