Home देश तेलंगाना पर और विचार-विमर्श की जरूरत : आजाद

तेलंगाना पर और विचार-विमर्श की जरूरत : आजाद

नई दिल्ली ।। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को कहा कि पृथक तेलंगाना राज्य के गठन से पूर्व अभी इस मुद्दे पर और अधिक विचार-विमर्श किए जाने की आवश्यकता है।

पार्टी के आंध्र प्रदेश मामलों के प्रभारी आजाद ने कहा कि राज्य में पैदा हुए गतिरोध को जल्द शांत किया जाना चाहिए।

आजाद ने कहा, “सकारात्मक बात यह है कि गतिरोध समाप्त करना होगा तथा इसे और अधिक आगे तक नहीं जारी रखा जाना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले और अंतिम निर्णय लेने से पहले हमें और अधिक नेताओं से इस मसले पर परामर्श लेने की आवश्यकता है, न केवल राज्य स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी।”

आजाद ने कहा कि इस मसले पर और नेताओं से परामर्श करने की प्रक्रिया बहुत महत्वपूर्ण है और इससे बचा नहीं जा सकता।

इस बीच तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख के.चंद्रशेखर राव भी इस समय दिल्ली में मौजूद हैं और केंद्र सरकार के आला नेताओं के साथ लगातार उनकी बैठकें हो रही हैं।

Rate this post

NO COMMENTS