Home देश तूफान आइरीन से न्यूयार्क में आपातकाल घोषित

तूफान आइरीन से न्यूयार्क में आपातकाल घोषित

वाशिंगटन ।। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को न्यूयार्क में आपातकाल की घोषणा कर दी। आइरीन तूफान अमेरिका के पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा है, इसी के मद्देनजर यह घोषणा की गई। ओबामा मैसाचुसेट्स के मारथा में छुट्टियां बिता रहे थे, लेकिन वह एक दिन पहले ही शुक्रवार को वाशिंगटन लौट आए।

आइरीन से पूर्वी तट पर रहने वाले 6.5 करोड़ लोगों के प्रभावित होने का अनुमान है। इस तूफान के रविवार को न्यूयार्क सिटी व लांग आइजलैंड पहुंचने की सम्भावना है। यह तूफान अपने रास्ते में आने वाले शहरों को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है।

अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इस ऐतिहासिक तूफान से बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है। सम्पत्ति को हानि पहुंच सकती है और विद्युत सेवा भी प्रभावित हो सकती है।

तूफान के हालातों से निपटने के लिए संघीय एजेंसियों में आपसी सहयोग के लिए कहा गया है। होमलैंड सिक्युरिटी डिपार्टमेंट और फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी न्यूयार्क में राहत कार्यो में मदद करेंगे।

पिछले शुक्रवार को न्यूयार्क सिटी में तूफान की चेतावनी जारी की गई थी। आइरीन के खतरे की वजह से तटीय इलाकों में रहने वाले 300,000 लोगों को वहां से हटाया गया है।

आइरीन के चलते शुक्रवार की दोपहर उत्तरी कैरोलीना में भारी बारिश हुई थी व तेज हवाएं चली थीं, जबकि समुद्र में भी हलचल रही।

Rate this post

NO COMMENTS