Home खाना-सेहत याददाश्त कमजोर करती हैं गर्भनिरोधक गोलियां

याददाश्त कमजोर करती हैं गर्भनिरोधक गोलियां

वाशिंगटन ।। गर्भ से बचने के लिए दवा लेने वाली महिलाएं याददाश्त की समस्या का सामना करती हैं। एक नए अध्ययन में इसका दावा किया गया है।

कैलीफोर्निया विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने अपने शोध में पाया है कि हार्मोन सम्बंधी गर्भनिरोधक गोलियां ‘याददाश्त पर असर डालती हैं।’

शोधकर्ता शॉन निल्सन ने कहा, “इन गोलियों को खाने से याददाश्त को नुकसान नहीं होता है। महिलाएं जो बातें याद रखती हैं उनमें एक प्रकार का बदलाव शुरू हो जाता है, यह कमी नहीं है।”

विश्वविद्यालय के एक बयान के अनुसार निल्सन ने कहा, “इस गोली से संज्ञान पर पड़ने वाले प्रभावों को केवल मुठ्ठी भर अध्ययनों में जांच किया गया जबकि पूरे विश्व में 10 करोड़ से ज्यादा महिलाएं इसका इस्तेमाल कर रही हैं।”

जर्नल ‘न्यूरोबायोलॉजी ऑफ लर्निग एंड मेमोरी’ की रपट के मुताबिक न्यूरोबायोलॉजिस्ट लैरी कैहिल के साथ काम करने वाले निल्सन ने कहा कि सूचनाओं के प्रकारों में होने वाले परिवर्तन का एक मतलब है क्योंकि गर्भ के रोकथाम में यह गोलियां ओएस्ट्रोजेन एवं प्रोजेस्टीरोन जैसे सेक्स हार्मोंस के स्राव को कम करती हैं।

इस अध्ययन के पहले लैरी के शोधकर्ता समूह द्वारा इन हार्मोंस को महिलाओं के ‘बाएं मस्तिष्क’ की स्मृति से जोड़कर देखा गया था।

कैहिल ने कहा, “इस शोध में प्राप्त निष्कर्षो से किसी को भी आश्चर्य हो सकता है लेकिन यह हमारे 10 वर्षों से लिंग विभेद पर जारी शोध का स्वाभाविक परिणाम है”

Rate this post

NO COMMENTS