Home देश सेंसर तकनीक से खुलेंगे समुद्र में छिपे राज

सेंसर तकनीक से खुलेंगे समुद्र में छिपे राज

लंदन ।। समुद्र में छिपे गहरे राज को जानने के उद्देश्य से इसके भीतर पांच किलोमीटर गहराई में सेंसर तकनीक लगाई जा रही है जिसके माध्यम से समुद्रतल में होने वाली हर हलचल पर नजर रखी जा सकेगी।

शोधकर्ताओं ने समुद्र के भीतर लगाए जाने वाले सेंसर तंत्र की जांच प्रक्रिया पूरी कर ली है। तल में ज्वालामुखी फटने की प्रक्रिया को अब आसानी से कैमरे में कैद किया जा सकता है।

प्रशांत महासागर तट के करीब यह सेंसर तंत्र लगाया गया है। जांचकर्ताओं के एक दल ने विशेष प्रकार की नावों [ऑटोमेटेड टूल्स] के सहारे समुद्र के भीतर जाकर तीन सप्ताह तक इसकी जांच किया।

समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के मुताबिक दल ने इस परियोजना के बारे में सुनिश्चित होने के लिए इस तंत्र में लगे केबल और सेंसर का फोटोग्राफ भी लिया।

एक बार इस तंत्र के पूरी तरह तैयार हो जाने के बाद वैज्ञानिक सागर के रासायनिक, जैविक, भौतिक और भूगर्भीय प्रक्रियाओं में होने वाले परिवर्तन को माप सकेंगे।

Rate this post

NO COMMENTS