Home देश केरल में गरीबों को मिलेगा 1 रुपये किलो चावल

केरल में गरीबों को मिलेगा 1 रुपये किलो चावल

तिरूवनंतपुरम ।। केरल में गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले प्रत्येक परिवार को सितम्बर से एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर से 25 किलोग्राम चावल मिल सकेगा। संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चे के चुनाव घोषणापत्र में किया गया यह एक प्रमुख वादा था।

रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने शनिवार को मुख्यमंत्री ओमान चांडी की सरकार की इस पहल की शुरुआत की। उन्होंने पांच लोगों को चावल बांटे।

उन्होंने अपनी संक्षिप्त टिप्पणी में अच्छे इरादे और उसके कार्यान्वयन के बीच की खाई पर अफसोस जताया।

केरल में 74 लाख राशन कार्ड धारक हैं। इनमें से 21 लाख गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के हैं। पूर्व वाम मोर्चा सरकार में गरीबों को दो रुपये प्रति किलो के हिसाब से चावल मिलता था।

इस अवसर पर चांडी ने कहा, “अतिरिक्त 12 लाख कार्ड धारकों को भी इस योजना के तहत लाए जाने की उम्मीद है। हमें उम्मीद है कि अक्टूबर के बाद इस योजना का लाभ लेने वालों की संख्या 33 लाख हो जाएगी।”

Rate this post

NO COMMENTS