Home देश रूस ने किया मिसाइल परीक्षण

रूस ने किया मिसाइल परीक्षण

मास्को ।। रूस में 8,000 किलोमीटर दूरी तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल बुलावा का परमाणु क्षमता युक्त पनडुब्बी से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण शनिवार सुबह श्वेत सागर में यूरी दोल्गोरुकी नामक परमाणु क्षमता युक्त पनडुब्बी से किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि मिसाइल ने प्रशांत महासागर में लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेद दिया।

इस मिसाइल का यह 16वां परीक्षण था। पिछले 15 में से सिर्फ 8 परीक्षण ही सफल हुए हैं।

यूरी दोल्गोरुकी पनडुब्बी से 28 जून को पहला परीक्षण किया गया। इससे पहले टाइफून वर्ग की दमित्री दोंस्की पनडुब्बी से परीक्षण किया गया था।

Rate this post

NO COMMENTS