Home बॉलीवुड काला हिरण शिकार मामले में नपे ‘भाई जान’, 5 साल की सजा...

काला हिरण शिकार मामले में नपे ‘भाई जान’, 5 साल की सजा सुनाई गई

Picture credit - India.com

जोधपुर में काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को दोषी करार दिया गया। सलमान को जोधपुर की ग्रामीण अदालत ने 5 साल की सजा सुनाई है। इस सजा के साथ उन पर 10 हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया है।

आज सुबह इस मामले के सभी आरोपी जिनमें सैफ अली खान, नीलम, सोनाली बेंद्रे और तब्‍बू शामिल थी कोर्ट के सामने उपस्थित हुए। जिसमें सुनवाई के बाद कोर्ट ने सलमान को दोषी माना और बाकी सबको बरी कर दिया।

सलमान के वकील ने मीडिया से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की कि वह इस मामले में सेशन कोर्ट जाएंगे जहां उनकी सबसे पहली कोशिश सलमान को बेल दिलाने की होगी। इसके बाद ग्रामीण कोर्ट के फैसले को चैलेंज भी किया जाएगा।

फैसले के तुरंत बाद सलमान को कोर्ट से ही जेल भेज दिया गया।

यह है मामला

1998 में जोधपुर में फिल्‍महम साथसाथ हैंकी शूटिंग चल रही थी। इस शूटिंग के दौरान एक और दो अक्‍टूबर की रात में कांकणी में सलमान ने अपने को स्‍टार के साथ मिलकर दो काले हिरन मार गिराए थे। इस मामले में तब से सुनवाई चल रही थी लेकिन पिछले माह ग्राामीण अदालत ने इसमें आखिरी सुनवाई करके फैसला सुरक्षित कर लिया था।

4.7/5 - (4 votes)

NO COMMENTS