लंदन ।। पिछले पांच सालों में ब्रिटेन के स्कूलों से सात साल से कम उम्र के 1,200 शरारती बच्चों को निष्कासित किया गया है।
समाचार पत्र सन के मुताबिक ऐसे बच्चों की संख्या 53,000 है, जिन्हें स्कूल से निलम्बित तो कर दिया गया था, लेकिन बाद में फिर उन्हें स्कूल में दाखिल कर लिया गया।
ब्रिटेन के स्कूलों से निष्कासित किए जाने वाले सात साल से कम उम्र के बच्चों की संख्या वर्ष 2005-06 में 260, 2006-07 में 250, 2007-08 में 270, 2008-09 और 2009-10 में प्रत्येक वर्ष 220 थी।
टोरी पार्टी के सांसद डान पाउल्टर ने कहा कि तत्कालीन लेबर पार्टी की सरकार का स्थिति पर से नियंत्रण समाप्त हो चुका था।
शिक्षा मंत्री माइकेल गोव ने कहा है कि शिक्षकों को उपद्रवी बच्चों को नियंत्रित रखने के अधिक अधिकार दिए जाएंगे।
स्कूल के अन्य अधिकारियों को अश्लील साहित्य, मोबाइल फोन और वीडियो कैमरे जब्त करने के अधिकार दिए जाएंगे।
समाचार पत्र के मुताबिक जो स्कूल बच्चों को नियंत्रित करने में असफल रहेंगे, उन्हें बंद कर दिया जाएगा।