Home देश मौसम उपग्रह की लांचिंग के लिए उलटी गिनती शुरू

मौसम उपग्रह की लांचिंग के लिए उलटी गिनती शुरू

चेन्नई ।। उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में जलवायु एवं वायुमंडलीय परिवर्तनों के अध्ययन में मदद के लिहाज से डिजाइन किए गए एक मौसम उपग्रह की बुधवार को होने वाली लांचिंग के लिए उलटी गिनती सोमवार को शुरू हो गई।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर आईएएनएस को बताया, “उलटी गिनती सुबह नौ बजे शुरू हुई, और यह प्रक्रिया सहज तरीके से आगे बढ़ रही है। चौथे चरण में प्रणोदक भरे जाने की प्रक्रिया जारी है।”

अधिकारी ने कहा, “उलटी गिनती के दौरान सभी उपप्रणालियों को जांचा-परखा जाएगा।”

1,000 किलोग्राम वजन वाले मेघा ट्रॉपिक और कुल 45 किलोग्राम वजन वाले तीन छोटे उपग्रहों को अंतरिक्ष में ले जाने के लिए एक ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण वाहक (पीएसएलवी) को श्रीहरिकोटा से बुधवार सुबह 11 बजे छोड़ा दागा जाएगा।

मेघा ट्रॉपिक उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में जलवायु एवं वायुमंडलीय परिवर्तनों का अध्ययन करने के लिए भारत-फ्रांस के सहयोग से तैयार किया गया है और इसके साथ ही भारत इस तरह का उपग्रह लांच करने वाला दुनिया का दूसरा देश बन जाएगा।

भारतीय अंतरिक्ष अधिकारियों के अनुसार, इसरो लांचिंग पर आने वाली लगभग 90 करोड़ रुपये की लागत वहन कर रहा है, जबकि फ्रेंच एजेंसी सेंटर नेशनल डीएट्यूड्स स्पेटिएल्स (सीएनईएस) ने लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

Rate this post

NO COMMENTS