Home देश शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 244 अंक लुढ़का

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 244 अंक लुढ़का

मुम्बई ।। देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 244.31 अंकों की गिरावट के साथ 16453.76 पर जबकि निफ्टी 72.2 अंकों की गिरावट के साथ 4943.25 पर बंद हुआ।

आज सुबह बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 98.33 अंकों की गिरावट के साथ 16599.74 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 25.40 अंकों की गिरावट के साथ 4990.15 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 16745.16 के ऊपरी और 16404.78 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी ने 5025.55 के ऊपरी और 4924.30 के निचले स्तर तक कारोबार किया।

सेंसेक्स में शामिल केवल दो कम्पनियों भारती एयरटेल (0.44 फीसदी) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (0.20 फीसदी) के शेयर मूल्यों में तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा कोल इंडिया (5.15 फीसदी), स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (4.05 फीसदी), टाटा स्टील (3.99 फीसदी), जिंदल स्टील (3.78 फीसदी), हीरोमोटोको (3.01 फीसदी) और टाटा मोटर्स (3.01 फीसदी) के शेयरों में तीन फीसदी से अधिक की गिरावट आई।

बीएसई के कुल 13 में से 12 सेक्टरों में गिरावट जबकि केवल एक सेक्टर उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.02 फीसदी ) में तेजी का रुख देखा गया। धातु (2.68 फीसदी), रियल्टी (2.08 फीसदी), बैंकिंग (1.84 फीसदी), वाहन (1.76 फीसदी), सार्वजनिक उपक्रम (1.62 ) और बिजली (1.59 फीसदी) सेक्टर में डेढ़ फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई का मिडकैप सूचकांक 35.80 अंकों की गिरावट के साथ 6129.59 जबकि स्मॉलकैप 61.09 अंकों की गिरावट के साथ 6881.08 पर बंद हुआ।

Rate this post

NO COMMENTS