Home देश सेंसेक्स में 58 अंकों की गिरावट

सेंसेक्स में 58 अंकों की गिरावट

मुम्बई ।। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 57.60 अंकों की गिरावट के साथ 17,025.09 पर और निफ्टी 14.05 अंकों की गिरावट के साथ 5,118.25 पर बंद हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 93.36 अंकों की तेजी के साथ 17,176.05 पर खुला। सेंसेक्स ने 17,188.55 के ऊपरी और 16,928.38 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही। टाटा मोटर्स (4.50 फीसदी), मारुति सुजुकी (2.39 फीसदी), डीएलएफ (1.53 फीसदी), स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (1.51 फीसदी) और बजाज ऑटो (1.27 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे आरआईएल (3.88 फीसदी), एनटीपीसी (2.63 फीसदी), जयप्रकाश एसोसिएट्स (2.17 फीसदी), भेल (2.11 फीसदी) और एलएंडटी (1.98 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.90 अंकों की तेजी के साथ 5,156.20 पर खुला। निफ्टी ने 5,160.20 के ऊपरी और 5,084.50 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में मामूली गिरावट और स्मॉलकैप में तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 0.43 अंक की गिरावट के साथ 6,189.49 पर और स्मॉलकैप 15.01 अंकों की तेजी के साथ 6,922.97 पर बंद हुआ।

बीएसई के पांच सेक्टरों वाहन (1.58 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.50 फीसदी), बैंकिंग (0.60 फीसदी), रियल्टी (0.52 फीसदी) और तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (0.19 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई में गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे तेल एवं गैस (2.29 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.37 फीसदी), बिजली (1.18 फीसदी), सार्वजनिक कम्पनियां (0.69 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.55 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1320 शेयरों में तेजी और 1432 में गिरावट रही, जबकि 126 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

Rate this post

NO COMMENTS