Home बिज़नेस किंगफिशर के शेयर में गिरावट

किंगफिशर के शेयर में गिरावट

मुम्बई ।। संसाधनों की कमी से जूझ रही विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस के शेयर में शुक्रवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इस बीच, तकनीकी एवं मानव संसाधन सम्बंधी समस्याओं के कारण लगातार चौथे दिन इस निजी एयरलाइंस की 32 उड़ानें रद्द हुईं। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में शुरुआती कारोबार के दौरान किंगफिशर के शेयर में 19 फीसदी से भी अधिक की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, एयरलाइंस ने उड़ानों की संख्या कम किए जाने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि ऐसा मार्ग परिवर्तन और बेहतर परिणामों के लिए किया गया है।

उल्लेखनीय है कि करीब 100 पायलटों ने हाल ही में किंगफिशर से त्यागपत्र दे दिया है। लेकिन एयरलाइंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय अग्रवाल का कहना है कि उड्डयन व्यवसाय में यह सामान्य है।

आर्थिक तंगी से जूझ रही किंगफिशर ने सितम्बर में अपनी एक अन्य इकाई किंगफिशर रेड को हाल ही में बंद कर दिया था। ऐसा नवीनीकरण गतिविधियों का हवाला देकर किया गया। इसके तहत बिजनेस क्लास की सीटें घटाई और इकोनोमी क्लास की सीटें बढ़ाई जानी हैं।

Rate this post

NO COMMENTS