Home बिज़नेस सेंसेक्स में 17 अंकों की तेजी

सेंसेक्स में 17 अंकों की तेजी

मुम्बई ।। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को मामूली तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 17.08 अंकों की तेजी के साथ 17,481.93 पर और निफ्टी 7.30 अंकों की तेजी के साथ 5,265.75 पर बंद हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 34.16 अंकों की गिरावट के साथ 17,430.69 पर खुला। सेंसेक्स ने 17,527.10 के ऊपरी और 17,278.03 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयरों में तेजी रही। भेल (4.18 फीसदी), डीएलएफ (3.92 फीसदी), टाटा पावर (3.23 फीसदी), भारती एयरटेल (2.15 फीसदी) और जयप्रकाश एसोसिएट्स (2.09 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स में गिरावट में रहने वाले शेयरों में प्रमुख रहे हिंदुस्तान यूनिलीवर (2.08 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.74 फीसदी), स्टरलाईट इंडस्ट्रीज (1.70 फीसदी), टाटा स्टील (1.23 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (0.89 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.90 अंकों की गिरावट के साथ 5,241.55 पर खुला। निफ्टी ने 5,281.60 के ऊपरी और 5,201.85 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मामूली गिरावट रही। मिडकैप 2.58 अंकों की गिरावट के साथ 6,251.21 पर और स्मॉलकैप 0.25 अंकों की गिरावट के साथ 6,931.98 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से पांच सेक्टरों बिजली (1.64 फीसदी), रियल्टी (1.55 फीसदी), तेल एवं गैस (1.08 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.68 फीसदी) और सार्वजनिक कम्पनियां (0.58 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई में गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे सूचना प्रौद्योगिकी (0.73 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.58 फीसदी), वाहन (0.39 फीसदी), धातु (0.35 फीसदी) और तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (0.19 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1329 शेयरों में तेजी और 1460 में गिरावट रही, जबकि 141 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

Rate this post

NO COMMENTS