Home बिज़नेस लाल निशान के साथ बंद हुए शेयर बाजार

लाल निशान के साथ बंद हुए शेयर बाजार

मुम्बई।। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 121.37 अंकों की गिरावट के साथ 15,881.14 पर और निफ्टी 37.35 अंकों की गिरावट के साथ 4,763.25 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 38.76 अंकों की गिरावट के साथ 15,963.75 पर खुला। सेंसेक्स ने 16,133.41 के ऊपरी और 15,855.12 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से सात शेयरों में तेजी रही। सन फार्मा (1.68 फीसदी), आईटीसी (1.17 फीसदी), भारती एयरटेल (0.71 फीसदी), जयप्रकाश एसोसिएट्स (0.25 फीसदी) और विप्रो (0.08 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स में गिरावट दर्ज करने वाले शेयरों में रहे टाटा पावर (3.98 फीसदी), टाटा स्टील (3.94 फीसदी), डीएलएफ (3.58 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.53 फीसदी) और कोल इंडिया (2.76 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 11.90 अंकों की गिरावट के साथ 4,788.70 पर खुला। निफ्टी ने 4,839.55 के ऊपरी और 4,750.40 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप 57.04 अंकों की गिरावट के साथ 5,425.16 पर और स्मॉलकैप 48.49 अंकों की गिरावट के साथ 5,869.68 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से एक सेक्टर तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (0.23 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई में गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे रियल्टी (2.42 फीसदी), धातु (2.16 फीसदी), बिजली (2.09 फीसदी), सार्वजनिक कम्पनियां (1.63 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.44 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1080 शेयरों में तेजी और 1626 में गिरावट रही, जबकि 160 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

Rate this post

NO COMMENTS