Home बिज़नेस शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 132 अंक ऊपर

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 132 अंक ऊपर

मुम्बई ।। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 132.16 अंकों की तेजी के साथ 16,002.51 पर और निफ्टी 36.00 अंकों की तेजी के साथ 4,800.60 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 91.73 अंकों की गिरावट के साथ 15,778.62 पर खुला। सेंसेक्स ने 16,79.38 के ऊपरी और 15,771.59 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी रही। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (4.78 फीसदी), जिंदल स्टील (4.26 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.38 फीसदी), एनटीपीसी (2.18 फीसदी) और आरआईएल (2.02 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स में गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में रहे एलएंडटी (1.94 फीसदी), ओएनजीसी (0.82 फीसदी), विप्रो (0.60 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.33 फीसदी) और मारुति सुजुकी (0.30 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 31.00 अंकों की गिरावट के साथ 4,733.60 पर खुला। निफ्टी ने 4,824.70 के ऊपरी और 4,728.50 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट का रुख रहा। मिडकैप 31.71 अंकों की गिरावट के साथ 5,482.20 पर और स्मॉलकैप 42.31 अंकों की गिरावट के साथ 5,918.17 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से 11 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (2.00 फीसदी), तेल एवं गैस (1.19 फीसदी), वाहन (1.04 फीसदी), बिजली (0.92 फीसदी) और तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (0.70 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई में गिरावट वाले दो सेक्टरों में रहे उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.01 फीसदी) एवं पूंजीगत वस्तु (0.77 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1105 शेयरों में तेजी और 1620 में गिरावट रही, जबकि 123 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

Rate this post

NO COMMENTS