Home देश इस माह एनएसई का एसएमई एक्सचेंज हो जाएगा शुरू

इस माह एनएसई का एसएमई एक्सचेंज हो जाएगा शुरू

कोलकाता ।। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) इस महीने लघु एवं मध्यम उद्योगों (एसएमई) के लिए एक्सचेंज की शुरुआत करेगा।

बुधवार को कोलकाता में फिक्की द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एनएसई के उपाध्यक्ष के. हरि ने कहा, “हमें सेबी से अंतिम स्वीकृति मिल चुकी है। हम इसे इसी महीने शुरू करेंगे।”

एनएसई को एसएमई एक्सचेंज शुरू करने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से 14 अक्टूबर को अनुमति मिली थी।

इस एक्सचेंज के माध्यम से लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्यम बाजार से धन उगाहने में सक्षम हो सकेंगे और अपना व्यवसाय बढ़ा सकेंगे।

हरि ने कहा कि बहुत सारी कम्पनियों ने इसमें रुचि दिखाई है।

उन्होंने कहा, “बहुत सारी कम्पनियों ने इसमें रुचि दिखाई है। लेकिन इसकी शुरुआत हम अधिक कम्पनियों के साथ करने के इच्छुक नहीं हैं। .. हम कम संख्या पर विचार कर रहे हैं। हम 50-60 कम्पनियों से बातचीत कर चुके हैं।”

एसएमई एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने के मापदंडों पर हरि ने कहा, “इश्यू के बाद कम्पनी की चुकता पूंजी 10 करोड़ रुपये से कम है, तब वह निश्चित तौर पर इस एक्सचेंज में होगी।”

भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) एसएमई एक्सचेंज की स्थापना के लिए पहले से ही एनएसई के साथ काम कर रहा है।

हरि ने कहा, “कई संस्थाएं हमारे साथ काम कर रही हैं। सिडबी एवं दो अन्य संस्थाएं हमारे साथ हैं।”

Rate this post

NO COMMENTS