Home देश सेंसेक्स में 422,निफ्टी में 125 अंकों की तेजी

सेंसेक्स में 422,निफ्टी में 125 अंकों की तेजी

मुम्बई ।। देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 422 अंक और निफ्टी 125 अंक बढ़कर बंद हुए।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 421.92 अंकों यानी 2.55 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,958.39 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स बुधवार सुबह 16,660.43 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान इसने 16,987.06 के ऊपरी और 16,608.57 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बुधवार को 125.05 अंकों यानी 2.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 5099.40 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी बुधवार सुबह 5011.20 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसने 5109.80 के ऊपरी और 4997.65 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप सूचकांक में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 84.79 प्रतिशत की तेजी के साथ 6154.40 अंक पर बंद हुआ जबकि स्मालकैप सूचकांक 80.06 अंकों की तेजी के साथ 6882.15 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 13 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। सूचना प्रौद्योगिकी सेक्टर में सर्वाधिक 5.21 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। प्रौद्योगिकी में 3.83, बैंकेक्स में 3.38 रियल्टी में 2.97, उपभोक्ता वस्तु में 2.44, धातु में 2.28 और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु में 2.07 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा अन्य सेक्टरों में एक प्रतिशत से अधिक की वृद्धि रही।

सेंसेक्स में शामिल इंफोसिस (6.83), जिंदल स्टील (6.08) और एसबीआई (6.07) में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई। इसके अलावा टीसीएस, स्टरलाइट, आईसीआईसीआई बैंक, भेल एवं डीएलएफ तीन प्रतिशत से अधिक वृद्धि रही।

सेंसेक्स में केवल तीन शेयरों में गिरावट दर्ज की गई इनमें कोल इंडिया (1.71), टाटा पावर (1.56) और भारती एयरटेल (0.20) शामिल रही।

बीएसई में 1846 कम्पनियों के शेयरों में तेजी रही, 974 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और 115 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Rate this post

NO COMMENTS