मुम्बई ।। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 71.73 अंकों की तेजी के साथ 16,877.06 पर और निफ्टी 23.45 अंकों की तेजी के साथ 5,062.60 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 24.71 अंकों की तेजी के साथ 16,830.04 पर खुला। सेंसेक्स ने 17,003.71 के ऊपरी और 16,781.62 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी रही। विप्रो (3.31 फीसदी), इंफोसिस (1.95 फीसदी), जयप्रकाश एसोसिएट्स (1.89 फीसदी), एचडीएफसी (1.82 फीसदी) और ओएनजीसी (1.64 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स में गिरावट में रहने वाले शेयरों में प्रमुख रहे भारती एयरटेल (3.33 फीसदी), एनटीपीसी (3.21 फीसदी), सन फार्मा (2.58 फीसदी), कोल इंडिया (2.44 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (1.64 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 10.95 अंकों की तेजी के साथ 5,050.10 पर खुला। निफ्टी ने 5,099.25 के ऊपरी और 5,032.25 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मामूली तेजी का रुख रहा। मिडकैप 11.26 अंकों की तेजी के साथ 5,771.80 पर और स्मॉलकैप 12.54 अंकों की तेजी के साथ 6,207.90 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से नौ सेक्टरों में तेजी रही। सूचना प्रौद्योगिकी (1.43 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.78 फीसदी), रियल्टी (0.77 फीसदी), तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (0.71 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.49 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई में गिरावट में रहने वाले चार सेक्टरों में रहे स्वास्थ्य सेवा (1.53 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.69 फीसदी), बिजली (0.41 फीसदी) और सार्वजनिक कम्पनियां (0.35 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1451 शेयरों में तेजी और 1362 में गिरावट रही, जबकि 113 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here