Home देश हुर्रियत के बंद से घाटी रहा अस्त-व्यस्त

हुर्रियत के बंद से घाटी रहा अस्त-व्यस्त

श्रीनगर, Hindi7.com ।। सोपोर में कथित तौर पर पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत के विरोध में हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े ने आज हड़ताल की अपील की थी। हुर्रियत के इस आह्वान के कारण घाटी में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। घाटी के ज्यादातर भागों में हड़ताल के कारण स्कूल, दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, निजी कार्यालय और बैंक बंद रहे।

सोपोर और उससे सटे इलाके पूरी तरह बंद रहे। इन इलाकों में सड़कों पर कोई वाहन नजर नहीं आया। पूरे कश्मीर में सार्वजनिक परिवहन की सेवाएं प्रभावित रहीं। सार्वजनिक परिवहन की सुविधा नहीं मिलने के कारण सरकारी कार्यालयों में भी कर्मचारियों की उपस्थिति कम रही।

हुर्रियत के कट्टरपंथी धड़े के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी ने 31 जुलाई को सोपोर में नाजिम राशिद नाम के युवक की कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत के विरोध में इस हड़ताल का आह्वान किया था।

Rate this post

NO COMMENTS