Home देश अमेरिकी ओपन : बुधवार देर रात मरे से भिड़ेंगे देवबर्मन

अमेरिकी ओपन : बुधवार देर रात मरे से भिड़ेंगे देवबर्मन

न्यूयार्क ।। भारत के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त एकल टेनिस स्टार सोमदेव देवबर्मन बुधवार देर रात अमेरिकी ओपन के एकल मुकाबलों के पहले दौर में ब्रिटेन के एंडी मरे से भिड़ेंगे।

विश्व के 64वें वरीयता प्राप्त देवबर्मन के लिए एटीपी वरीयता क्रम के शीर्ष-5 में शामिल मरे को हराने के लिए अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह पहली भिड़ंत है।

इस मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में अमेरिका में बसे भारतीय मूल के लोग अर्थर ऐश स्टेडियम पहुंचेंगे। इस मैच के दौरान 22,500 लोगों के स्टेडियम में मौजूद रहने की उम्मीद है।

समाचार पत्र ‘टेलीग्राफ’ ने देवबर्मन के हवाले से लिखा है, “मैंने किसी भी स्लैम में मुख्य कोर्ट पर मैच नहीं खेला है। यह मेरे लिए खास अनुभव होगा। मरे फिलहाल शानदार फार्म में हैं, ऐसे में उन्हें हराने के लिए मुझे हर अंक के लिए जोरदार मेहनत करनी होगी।”

देवबर्मन के रूप में एकल मुकाबलों में भारत की एकमात्र चुनौती शेष है। महिला वर्ग में सानिया मिर्जा अपने पहले दौर का मुकाबला हार चुकी हैं जबकि युगल वर्ग में महेश भूपति और लिएंडर पेस की जोड़ी पहले दौर में जीत हासिल करने में सफल रही है।

Rate this post

NO COMMENTS