Home देश मेलबर्न कॉमनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप में भारत को मिले 40 मेडल

मेलबर्न कॉमनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप में भारत को मिले 40 मेडल

नई दिल्ली, Hindi7.com ।। भारतीय पहलवानों ने मेलबर्न में कॉमनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप में बेहतरीन खेल दिखाते हुए फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन और महिला तीनों वर्गों में चैंपियन ट्रॉफी हासिल की। तीन दिनी प्रतियोगिता में 40 मेडल जीते, जिसमें 15 गोल्ड शामिल हैं। फ्री स्टाइल में राहुल अवारे, रजनीश, अमित कुमार, पवन कुमार और मौसम खत्री ने गोल्ड मेडल जीते।

राहुल मान, प्रदीप, नरसिंह यादव, नरेश कुमार, वरुण कुमार और नवीन मोर को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। परमजीत और राजीव तोमर ने ब्रॉन्ज मेडल जीते। ग्रीको रोमन में राजेंदर तोमर, अनिल कुमार [60 किग्रा] सुनील कुमार, मनोज कुमार और अनिल कुमार [96 किग्रा] गोल्ड जीतने में सफल रहे।

जोगिंदर सिंह, रविंदर सिंह, संदीप यादव, राजबीर चिकारा, कुलवंत राय, अशोक कुमार और धर्मेंद्र दलाल को सिल्वर जबकि राजेश कुमार और ऋषिपाल ने ब्रॉन्ज जीते।

महिला पहलवानों में बबिता कुमारी, नेहा राठी, गीता शर्मा, अलका तोमर और नवजोत कौर ने गोल्ड अपनी झोली में डाले। 

Rate this post

NO COMMENTS