Home देश कोरिया ओपन टेनिस : सांचेज ने जीता पांचवां डब्ल्यूटीए खिताब

कोरिया ओपन टेनिस : सांचेज ने जीता पांचवां डब्ल्यूटीए खिताब

सियोल ।। स्पेनिश महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया जोस मार्टिनेज सांचेज ने कजाकिस्तान की गालिना वोस्कोबोएवा को हराकर हंसोल कोरिया ओपन टूर्नामेंट का एकल खिताब अपने नाम कर लिया। सांचेज के करियर का यह पांचवां डब्ल्यूटीए खिताब है।

220,000 डॉलर इनामी राशि वाले अंतर्राष्ट्रीय हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट के फाइनल में छठी वरीयता प्राप्त सांचेज ने गैर वरीयता प्राप्त वोस्कोबोएवा को 7-6, 7-6 से हरा दिया।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले सांचेज ने क्ले कोर्ट पर पांच खिताबी मुकाबलों में प्रवेश करने में सफल रहीं थीं जिनमें उन्होंने चार बार बाजी मारी थीं। हार्ड कोर्ट पर सांचेज का यह पहला खिताब है।

Rate this post

NO COMMENTS