Home देश आस्ट्रेलिया दौरे पर पाक हॉकी टीम के कप्तान होंगे अब्बासी

आस्ट्रेलिया दौरे पर पाक हॉकी टीम के कप्तान होंगे अब्बासी

कराची ।। आस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली आगामी चार देशों की इंटरनेशल सुपर हॉकी सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम की कमान शकील अब्बासी के हाथों में सौंपी गई है। टीम के नियमित कप्तान मोहम्मद इमरान मलेरिया से पीड़ित हैं इसलिए इस दौरे के लिए उनकी जगह अब्बासी को कप्तानी दी गई है।

इमरान को इस वर्ष की शुरुआत में जीशान अशरफ की जगह कप्तान बनाया गया था। समाचार पत्र ‘द न्यूज’ ने पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) के मुख्य चयनकर्ता हनीफ खान के हवाले से लिखा है, “वह (इमरान) पिछले दस दिनों से मलेरिया से पीड़ित हैं। उनकी फिटनेस अच्छी नहीं है। वह हमारे मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं। हम 2010 लंदन ओलम्पिक से पहले कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते। इसलिए उनकी जगह अब्बासी को कप्तान बनाया गया है। अब्बासी को केवल आस्ट्रेलिया दौरे के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है।”

उल्लेखनीय है कि इस टूर्नामेंट का आयोजन 20 अक्टूबर से चार नवम्बर तक पर्थ में किया जाएगा।

Rate this post

NO COMMENTS