Home देश स्वदेश लौटेंगे गम्भीर, जडेजा लेंगे उनकी जगह

स्वदेश लौटेंगे गम्भीर, जडेजा लेंगे उनकी जगह

नई दिल्ली ।। इंग्लैंड के हाथों टेस्ट श्रृंखला गंवाने के बाद एकदिवसीय श्रृंखला के माध्यम से अपनी लाज बचाने के लिए प्रयासरत भारतीय क्रिकेट टीम को सलामी बल्लेबाज गौतम गम्भीर के रूप में तगड़ा झटका लगा है। गम्भीर सिर की चोट से अब तक उबर नहीं पाए हैं और वह जल्द ही स्वदेश लौटेंगे। हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा उनकी जगह लेंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान जारी कर गम्भीर की चोट की ताजा स्थिति को साफ किया है। बोर्ड ने कहा है कि गम्भीर की हालत चिंताजनक नहीं है। उन्हें आराम की सलाह दी गई है। कुछ समय बाद वह बिना किसी चिकित्सा परामर्श के स्वत: ही ठीक हो जाएंगे। उनकी गैरमौजूदगी में सुरेश रैना एकदिवसीय टीम के उपकप्तान होंगे।

बोर्ड सचिव एन. श्रीनिवासन ने कहा, “गम्भीर को आराम की सलाह दी गई है। वह कुछ समय बाद अपने आप ही ठीक हो जाएंगे। वह जल्द ही स्वदेश लौटेंगे। उनकी जगह जडेजा को टीम में शामिल किया गया है। रैना टीम के उपकप्तान होंगे।”

“20 अगस्त को मैदान में गिरने के कारण गम्भीर के सिर में चोट लगी थी। इसके बाद उन्होंने कम दिखाई देने की शिकायत की थी। उनका एमआरआई स्कैन और सीटी स्कैन किया गया। चिकित्सकों का कहना है कि वह पूरी तरह ठीक हैं। वह अभी आराम कर रहे हैं। फिलहाल उनकी आंखों में धुंधलापन है, जो चिकित्सकों के मुताबिक अपने आप ठीक हो जाएगा।”

चोट के कारण गम्भीर ससेक्स और केंट के खिलाफ पहले दो अभ्यास मुकाबलों में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। गम्भीर ने रविवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र में हल्का अभ्यास किया था लेकिन उन्होंने उस दौरान कई बार टीम प्रबंधन को गेंद को सही तरीके से नहीं देख पाने की शिकायत की थी।

उल्लेखनीय है कि गम्भीर इंग्लैंड के साथ खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन मिड ऑन पर क्षेत्ररक्षण के दौरान केविन पीटरसन का कैच पकड़ते समय मैदान पर गिर गए थे, जिससे उनके सिर में चोट लगी थी।

इंग्लैंड का दौरा बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौटने वाले गम्भीर पांचवें खिलाड़ी हैं। इससे पहले तेज गेंदबाज जहीर खान, युवराज सिंह, हरभजन सिह और वीरेंद्र सहवाग चोट के कारण स्वदेश लौट चुके हैं।

Rate this post

NO COMMENTS