Home देश बीपीएल कार्डधारियों के खाते खोलने की कवायद तेज

बीपीएल कार्डधारियों के खाते खोलने की कवायद तेज

पटना ।। बिहार में बीपीएल [गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले] कार्डधारियों के खाते अब डाकघर में खोले जा रहे हैं। इससे गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर करने वालों को सरकारी योजनाओं का लाभ सही ढंग से मिलने की उम्मीद है। डाक विभाग ने खाते खोले जाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है।

डाक विभाग के एक अधिकारी के अनुसार बीपीएल परिवारों को वृद्धा पेंशन, इंदिरा आवास सहित कई योजनाओं का लाभ मिलता है। उन्होंने बताया कि बीपीएल कार्डधारियों के खाते खोले जाने के लिए सभी पंचायतों के मुखियाओं, नगरपालिकाओं के वार्ड पार्षदों से सम्पर्क किया जा रहा है।

डाक विभाग के निदेशक अनिल कुमार ने शुक्रवार को बताया कि राज्य के सभी 9,664 डाकघरों में बीपीएल परिवारों के खाते खोले जाएंगे। कुमार ने दावा किया कि अभी तक एक लाख बीपीएल कार्डधरियों के खाते खोले जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 10 लाख खाते खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि केवल 50 रुपये से खाते खोले जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में खाते खोलने के लिए ज्यादा जोर दिया जा रहा है।

Rate this post

NO COMMENTS