Home देश बिहार में जिलाधिकारी को जान से मारने की धमकी

बिहार में जिलाधिकारी को जान से मारने की धमकी

पटना ।। बिहार में प्रशासनिक अधिकारियों को जान से मारने की धमकी मिलने का सिलसिला जारी है। पटना के नगर पुलिस अधीक्षक [मध्य] और जिलाधिकारी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद अब सारण के जिलाधिकारी विनय कुमार को भी इसी तरह की धमकी मिली है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सारण के जिलाधिकारी के फोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा गुरुवार को दो बार एसएमस भेजा गया और उसके बाद फोन कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले की प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज करा दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

राज्य में हाल के दिनों में मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों के फोन पर जान से मारने की धमकी देने के कई मामले सामने आ चुके हैं।

पिछले एक सप्ताह के दौरान शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखण्ड के विकास अधिकारी, खगड़िया के पुलिस अधीक्षक, पटना के जिलाधिकारी और नगर पुलिस अधीक्षक [मध्य] के फोन पर जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है लेकिन पुलिस ऐसा करने वालों का पता नहीं लगा पाई है।

Rate this post

NO COMMENTS