Home देश दिल्ली विस्फोट : मप्र में वकीलों ने किया काम का बहिष्कार

दिल्ली विस्फोट : मप्र में वकीलों ने किया काम का बहिष्कार

भोपाल ।। दिल्ली के शेरशाह मार्ग पर स्थित दिल्ली उच्च न्यायालय के सामने बुधवार सुबह हुए आतंकवादी हमले के विरोध में मध्य प्रदेश के वकीलों ने गुरुवार को काम न करने का निर्णय लिया।

प्रदेश बार एसोसिएशन के आह्वान पर वकीलों ने कार्य का बहिष्कार किया। इस बीच राज्य के सभी जिलों में विस्फोट में मारे गए लोगों व घायलों के प्रति संवेदनाएं जताने के लिए वकीलों की शोक सभाएं आयोजित की जा रही हैं। वैसे इस दौरान जिन लोगों के मुकदमे अदालतों में हैं उन्हें वहां पहुंचने से नहीं रोका जा रहा है। ये लोग अपने मामलों में पेशी पर जाकर न्यायाधीश के सामने अपना पक्ष रख सकते हैं लेकिन वकील इस बीच कोई काम नहीं करेंगे।

गौरतलब है कि बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई थी और 90 से ज्यादा घायल हुए थे।

Rate this post

NO COMMENTS