Home देश बिहार में आनंद मोहन के आवास पर गोलीबारी, 2 गिरफ्तार

बिहार में आनंद मोहन के आवास पर गोलीबारी, 2 गिरफ्तार

सहरसा (बिहार) ।। पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन के आवास पर सोमवार की रात अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की और बम फेंके। इस मामले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इधर, इस सिलसिले में दो लोगों की गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार सहरसा के गंगजला गोकुल चौक के पास आनंद मोहन के आवास के सामने कुछ लोग जमा होकर हंगामा कर रहे थे। मोहन के सहयोगियों ने लोगों से ऐसा करने से मना किया, जो उन्हें नागवार गुजरा। थोड़ी देर के बाद कुछ लोगों ने वहां आकर गोलीबारी की और बम फेंके। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

इधर, सहरसा के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद रहमान ने मंगलवार को बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से कुछ गोलियों के खोखे और तलवार बरामद किए गए हैं। मामले की प्राथमिकी सदर थाने में दर्ज करा दी गई है, जिसमें 15 नामजद आरोपी व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व सांसद आनंद मोहन काफी दिनों से सहरसा जेल में बंद हैं।

Rate this post

NO COMMENTS