Home देश उत्‍तराखंड हरिद्वार में भगदड़, 16 की मौत, 10 घायल

हरिद्वार में भगदड़, 16 की मौत, 10 घायल

हरिद्वार ।। हरिद्वार में मंगलवार को गंगा नदी के किनारे हुई भगदड़ में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 घायल हो गए। वे सभी गायत्री महायज्ञ में शामिल होने पहुंचे थे।

गायत्री परिवार के प्रवक्ता दिवेश व्यास ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया, “जिस जगह भगदड़ हुई, वह बहुत संकरी थी। अधिकतर लोगों की मौत दम घुटने की वजह से हुई।”

घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस में दुर्घटनास्थल से ले जाया गया। कुछ लोग लंगड़ाते हुए एम्बुलेंस तक पहुंचे तो कुछ को स्ट्रेचर पर ले जाया गया। भगदड़ के बाद लोग सहमे हुए थे।

इस महायज्ञ का आयोजन हिंदू धर्म के सबसे पुराने मंत्र- गायत्री मंत्र का प्रचार करने के उद्देश्य से किया गया है। गायत्री महायज्ञ रविवार से शुरू होने वाला है। पांच दिन तक चलने वाले इस महायज्ञ में दुनियाभर से पांच लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।

इसमें उत्तराखण्ड, गुजरात, राजस्थान तथा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ समाजसेवी अन्ना हजारे और दलाई भी शामिल होने वाले हैं।

Rate this post

NO COMMENTS