Home देश आंध्र में गरीबों के लिए नई चावल योजना

आंध्र में गरीबों के लिए नई चावल योजना

हैदराबाद ।। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने राज्य में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवन-यापन करने वाले 2.26 करोड़ लोगों के लिए मंगलवार को एक नई ‘चावल योजना’ की शुरुआत की। इस योजना के तहत गरीबों को अब एक रुपये में एक किलोग्राम चावल मुहैया कराया जाएगा। अब तक उन्हें दो रुपये प्रतिकिलोग्राम चावल मिलता था।

रेड्डी ने राज्य के 56वें स्थापना दिवस के मौके पर राजधानी के उपनगरीय इलाके खरताबाद में इस नई योजना की घोषणा की।

अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को हर महीने 20 किलोमग्राम चावल मुहैया कराया जाएगा।

राज्य में बीपीएल परिवारों को प्रत्येक महीने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत रियायती दरों पर 330,000 टन चावल वितरित किया जाएगा।

सरकार योजना के लिए 26 अरब रुपये की वार्षिक सब्सीडी मुहैया कराएगी। इनमें से दो अरब रुपये लोगों को दो रुपये प्रति किलोग्राम चावल मुहैया कराने पर खर्च किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘राछाबांदा’ के दूसरे चरण के तहत और 31 लाख लोगों को राशन कार्ड मुहैया कराया जाएगा, और इसकी शुरुआत दो नवम्बर से शुरू की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने सितम्बर में ही इस योजना की घोषणा की थी। दो दशक पहले पूर्व मुख्यमंत्री एन.टी.रामाराव ने बीपीएल परिवारों को लिए दो रुपये प्रतिकिलोग्राम चावल मुहैया कराने की घोषणा की थी।

आंध्र प्रदेश के अलावा यह योजना तामिलनाडु और केरल में लागू की गई है।

Rate this post

NO COMMENTS