Home देश पटना में गंगा तट से नरकंकाल बरामद

पटना में गंगा तट से नरकंकाल बरामद

पटना ।। पटना के दानापुर जिले में गंगा नदी के किनारे कचहरी घाट से पुलिस ने शुक्रवार को एक नरकंकाल बरामद किया। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह कंकाल आठ दिन पूर्व लापता हुए स्कूली छात्र अनंत कुमार उर्फ शुभम का हो सकता है। 

पुलिस के अनुसार बरामद नरकंकाल को चिकित्सकीय जांच के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नरकंकाल के पास से एक चप्पल और कपड़े भी बरामद किए गए हैं जिसे लापता अनंत के परिजनों ने उसका ही बताया है। पूरी जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि कंकाल किस का है। 

पुलिस के अनुसार पटना में बिहार पब्लिक स्कूल की 10वीं कक्षा का छात्र अनंत गत 10 नवम्बर से ही लापता है। एक दिन बाद उसके परिजनों ने रूपसपुर थाने में लापता होने की सूचना दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

पटना नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) उपेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस मामले में उसके चार दोस्तों को हिरासत में लिया गया है। दोस्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि 10 नवम्बर को ही कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर दानापुर के कचहरी घाट में गंगा में डूबने से अनंत की मौत हो गई है। अनंत पटना के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेन्द्र कुमार राय का पुत्र है।

इस बीच अनंत के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि अगर गंगा में डूबने से उसकी मौत हो गई थी तो उसके दोस्तों ने पहले क्यों नहीं बताया था। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सभी घाटों पर भीड़ होती है और अगर कोई डूबता तो वहां मौजूद अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी होती। 

Rate this post

NO COMMENTS