Home देश बिहार सरकार एएमयू को एक ही जगह जमीन देगी

बिहार सरकार एएमयू को एक ही जगह जमीन देगी

पटना ।। बिहार सरकार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) को राज्य में अपनी शाखा खोलने के लिए अब एक ही स्थान पर करीब 224 एकड़ भूमि उपलब्ध कराएगी। पहले यह भूमि तीन अलग-अलग स्थानों पर उपलब्ध कराई गई थी, जिसपर एएमयू प्रशासन ने नाराजगी जताई थी।

राज्य मंत्रिपरिषद की मंगलवार की शाम हुई बैठक में पहले किए गए भूमि आवंटन को रद्द करते हुए किशनगंज में एक ही स्थान पर 224.02 एकड़ भूमि मुहैया कराने का फैसला लिया गया। 

राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पांच मार्च 2010 को तीन स्थानों पर भूमि आवंटित करने का निर्णय लिया गया था और अब इस निर्णय को रद्द करके नये सिरे से किशनगंज अंचल के चकला और गोविन्दपुर में भूमि उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। उक्त भूमि को राजस्व विभाग, मानव संसाधन विभाग को नि:शुल्क स्थानांतरित करेगा।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने एएमयू शाखा खोलने में देरी का कारण राज्य सरकार द्वारा भूमि उपलब्ध न कराना बताया था।

Rate this post

NO COMMENTS