Home देश बिहार में नक्सलियों ने 15 बंधकों को मुक्त किया

बिहार में नक्सलियों ने 15 बंधकों को मुक्त किया

पटना ।। बिहार के जमुई जिले से पांच दिन पहले अपहृत 15 लोगों को नक्सलियों ने छोड़ दिया है। इसमें 12 श्रमिक हैं।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) एस.के. भारद्वाज ने आईएएनएस को फोन पर बताया कि जिले के बतिया के जंगलों में उन्हें छोड़ा गया।

उन्होंने कहा कि पुलिस के तलाशी अभियान के कारण बंधकों की रिहाई सम्भव हुई है। भारद्वाज ने कहा, “नक्सली छोड़ने के लिए मजबूर हो गए।”

नक्सल प्रभावित जमुई जिले के बालथरा गांव में तीन दर्जन सशस्त्र नक्सलियों ने निजी निर्माण कम्पनी के कार्यालय पर मंगलवार को धावा बोलकर 15 लोगों का अपहरण कर लिया था।

पुलिस को आशंका है कि कम्पनी द्वारा नक्सलियों को धन देने से इंकार करने के कारण श्रमिकों का अपहरण हुआ।

Rate this post

NO COMMENTS