Home देश बिहार में नक्सलियों ने 2 विद्यालय भवन ध्वस्त किए

बिहार में नक्सलियों ने 2 विद्यालय भवन ध्वस्त किए

गया (बिहार) ।। बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के संदिग्ध नक्सलियों ने मंगलवार की देर रात दो सरकारी विद्यालयों के भवनों को ध्वस्त कर दिया।

पुलिस के अनुसार रात 12 बजे के बाद सशस्त्र नक्सलियों ने धनगाई और हथासाड़ी गांव में धावा बोलकर दो विद्यालय भवनों को ध्वस्त कर दिया। इस घटना में दोनों भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

शेरघाटी के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) महेंद्र बसंत्री ने बुधवार को बताया कि धनगाई में राजकीय मध्य विद्यालय तो हथासाड़ी में प्राथमिक विद्यालय का भवन नक्सलियों ने जेसीबी (सड़क निर्माण में प्रयुक्त मशीन) का उपयोग कर ध्वस्त किया है। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर रवाना हो गई है तथा मामले की छानबीन प्रारम्भ कर दी है। नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है।

Rate this post

NO COMMENTS